FeaturedJamshedpur
सुंदरनगर व्यंगबिल में स्थानीय समस्याओं के लिए राजीव रंजन ने की आम सभा आयोजित
जमशेदपुर। जुगसलाई विधानसभा अन्तर्गत सुन्दरनगर बयांगबिल पंचायत के स्थानीय निवासियों ने समाज सेवी राजीव रंजन के साथ विभिन्न प्रकार के समस्याओं को लेकर ग्रामसभा किये। इस बैठक मे क्षेत्र का विकास किस तरह से हो। साथ ही क्षेत्र के नागरिकों को उनके हक की मूलभूत सुविधाएं दिलाने की हर व सम्भव कार्य किया जायेगा।इसके लिए अगर आंदोलन करना पड़े तो इसके लिए भी राजीव रंजन पीछे नहीं हटेगे और ये आश्वासन क्षेत्र के नागरिकों को दिये। सभी सदस्यों ने 11 फरवरी को होनेवाला रक्तदान शिविर में शामिल होने के आमंत्रित किया। बैठक में, संतोष पुरी, रमेश, मंगल सोरेन, विप्लव कर, अर्जुन सुंडी, बड़का माझी,गौतम पात्रो, अजित पात्रों, झारखंड कला संगम के अध्यक्ष सुरेश देवगम, अजय महतो, सागर सिंह, सुजीत महतो, संजय कालिंदी, पार्श्वनाथ कालिंदी, बबलू मुर्मू, मदन महतो आदि उपस्थित थे।