DelhiEducationJamshedpurJharkhandNationalUncategorized

फिजिक्स वाला के वीपी इमरान राशिद ने बिष्टुपुर के एक होटल में की बैठक, बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए दिए टिप्स

इजाज अहमद
जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित जिंजर होटल में मंगलवार की सुबह 11:00 से फिजिक्स वाला के वाइस प्रेसिडेंट इमरान राशिद की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें झारखंड के कई जिलों से पदाधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर राशिद ने बताया कि स्कूल के प्राचार्य एवं निदेशक के निर्देश पर फिजिक्स वाला के उद्देश्य के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। स्कूल के बच्चों के साथ साथ जीवंत चर्चा के अलावा फिजिक्स वाला की टीम ने झारखंड में बच्चों के बीच ज्ञान का प्रसार करने के तरीकों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। ज्ञान का लोकतांत्रिककरण और वंचित वर्ग की मुक्ति फिजिक्स वाला की प्रेरणा है। उन्होंने बताया कि फिजिक्स वाला का गठन वर्ष 2016 में अलख पांडे ने की थी। जिसकी शुरुआत यूट्यूब के माध्यम से हुई। इसके बाद वर्ष 2021 में ऑफलाइन क्लासेस शुरू की गई। फिजिक्स वाला के यूट्यूब चैनल से अब तक लगभग 2 कारोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। एक करोड़ से अधिक युवा वर्ग फिजिक्स वाला के यूट्यूब का इस्तेमाल कर मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे हैं, जिनकी शिक्षा बहुत ही न्यूनतम दर पर उपलब्ध है।

इमरान राशिद ने बताया कि देश में 16 विद्यापीठ संचालित है जिसमें 70000 से अधिक युवा वर्ग शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। फिजिक्स वाला इंजीनियरिंग, मेडिकल, एमबीए के साथ-साथ अब यूपीएससी की भी तैयारी करवाने जा रहा है। बैठक में फिजिक्स वाला के वाइस प्रेसिडेंट इमरान रशीद के अलावा रिजलैंड रीजनल मैनेजर प्रियांशु रंजन, कमलेश कुमार मिश्रा, एरिया मैनेजर गौरव कुमार झा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button