FeaturedJamshedpurJharkhand

जुगसलाई में 60 दिनों से पानी समस्या से त्रसत्त नागरिक उपायुक्त से मिले

जमशेदपुर । जुगसलाई के सफ्रीगंज मोहल्ला के 400 घरों को 60 दिनों से पानी नहीं मिलने पर आक्रोशित जुगसलाई के नागरिकों ने झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान एवं नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं उप विकास आयुक्त मनीष कुमार से उनके कार्यालय में मिले उपायुक्त ने सारी बातों को ध्यान से सुनकर तत्काल बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को जुगसलाई में पानी देने के समय सुबह 5:30 बजे से 6:15 तक एवं शाम 5:30 से 6:00 तक बिजली बंद रखने का आदेश दिया ताकि स्थानीय लोगों को पानी मिल सके दूसरी ओर उन्होंने जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मोटाय बांन रा को जुगसलाई क्षेत्र में पानी खींचने के लिए लगाई गई अवैध मोटरों को जप्त करने एवं जुर्माना लगाने का आदेश दिया I
इसके तुरंत बाद जुगसलाई के नागरिक बिजली विभाग के महाप्रबंधक सरवन कुमार एवं कार्यपालक अभियंता कौशिक जी को मिले और उन्हें पानी टंकी से पानी छोड़ने के सही समय सुबह 5:30 से 6:15 तक एवं शाम 5:30 से 6:00 तक की जानकारी दी I इसके अलावा बागबेड़ा क्षेत्र में पानी टंकियों में पानी खींचने के लिए नदी में लगाई गई इंटकवेल को 24 घंटे बिजली देने की मांग की गई ताकि सही समय से पानी टंकियां में पानी पहुंच सके इस पर महाप्रबंधक सरवन कुमार ने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया I
इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा बंटी सिंह सूरज वर्मा कामेश्वर सिंह संतोष सिंह टिल्लू शर्मा राकेश सिंह राजू सिंह बुलेट तिवारी वीरेंद्र प्रसाद कृष्ण जी हरविंदर सिंह अमृतपाल सिंह एवं कई अन्य लोग शामिल थे I
सरदार शैलेंद्र सिंह ने पानी टंकी से सफीगंज मोहल्ला तक अलग से नई पाइप लाइन बिछाने का अनुरोध किया जिस पर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया I

Related Articles

Back to top button