जुगसलाई में मंगलवार सुबह निकलेगी कलश यात्रा कल, कथावाचक पहुॅचे शहर
जमशेदपुर। जुगसलाई एमईस्कूल रोड़ स्थित राजस्थान शिव मंदिर में सप्ताह व्यापी श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ मंगलवार 18 जुलाई को सुबह 08.30 बजे कलश यात्रा के साथ होने जा रहा हैं। सोमवार की देर शाम कथावाचक अंतरराष्ट्रीय व्याख्याता पूज्यश्री गौभक्त डा. संजीव कृष्ण ठाकुर जी शहर पहुॅच गये हैं। कलश यात्रा गढ़वाल निवास राम टेकरी रोड़ से निकलेगी जो कथा स्थल राजस्थान शिव मंदिर तक जायेगी। कलश यात्रा का कई स्थानों पर स्वागत होगा। सावन माह के पावन अवसर पर इसका आयोजन जुगसलाई के गढ़वाल परिवार (थोई, राजस्थान निवासी) द्धारा किया गया हैं। इस संबंध में आयोजक राजेश गढ़़वाल और सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना ने बताया कि वृन्दावन से पधारे कथावाचक डा. संजीव कृष्ण ठाकुर जी के साथ 21 सदस्यों की टीम आयी हैं, जो भागवत कथा प्रसंग के अनुसार सुंदर झांकी भी प्रस्तुत करेंगे। महाराज व्यासपीठ से रोजाना दोपहर 03 बजे से शाम 07 बजे तक कथा का प्रवचन करेंगें। वृन्दावन से हवाई मार्ग से रांची एयरपोर्ट पर पहुॅचने पर गौभक्त डा. संजीव कृष्ण ठाकुर का सत्यनारायण अग्रवाल, महेश गढ़वाल, बासु गढ़वाल, गणेश अग्रवाल, सोनु आदि ने भव्य स्वागत किया।