FeaturedJamshedpur
जुगसलाई बलदेव बस्ती में 120 जरूरतमंदो के बीच कंबल वितरण
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्धारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए इस कड़कती ठंड में गुरूवार को जुगसलाई स्थित बलदेव बस्ती में 120 जरूरतमंदो के बीच कंबल एवं बच्चों के बीच बिस्कुट का वितरण किया गया। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का आनंद सबके लिए राष्ट्रीय कार्यकम के तहत शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शाखा सचिव कविता अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा इस ठंड में ठिठुरते हुए लोगों के लिए एक पहल की हैं, जिससे लोगों को इस भीषण ठंड से राहत मिल सके। यह कार्यक्रम मनीषा संघी, कविता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, निधि अग्रवाल, उषा चौधरी, निशा चौधरी, पिंकी केडिया, बबली शाह आदि सदस्यों के सौजन्य से संपन्न हुआ। इस तरह के कार्य आने वाले दिनों में भी आवश्यकता अनुसार सुरभि शाखा करती रहेगी।