FeaturedJamshedpurJharkhand

जुगसलाई फायरिंग मामले हथियार के साथ महिला समेत चार गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी गिरफ्त से बाहर

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत गरीब नवाज कॉलोनी में 16 फरवरी की रात इरशाद पर फायरिंग को गई थी। इस घटना में गोली इरशाद के गले को छूकर निकल गई थी। इस मामले में पुलिस ने महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में जुगसलाई निवासी जाहिद हुसैन उर्फ विक्की, मो अरमान उर्फ पतला, समीर कालिंदी और निखत परवीन उर्फ पूजा शामिल है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार, चार गोली और मोबाइल बरामद किया है। मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि घटना की रात मो खुर्शीद उर्फ भाकुड़, निजाम और मुर्शीद द्वारा रोहित नामक युवक को मारने के उद्देश्य से फायरिंग की गई थी। रोहित जान बचाते हुए इरशाद के घर में घुस गया। भाकुड़ भी उसके पीछे भगा और फायरिंग कर दी। इसी दौरान गोली इरशाद को लगी और वह घायल हो गया।

भाकुड़ ने पूजा को हथियार रखने के लिए दिया था

सिटी एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद भाकुड़ ने हथियार को पूजा को दे दिया था और फरार हो गया। इसी बीच पुलिस ने जाहिद और मो अरमान को भी हिरासत में लिया। हिरासत में रहने के दौरान पूजा ने जाहिद को फोन किया और कहा कि वह हथियार लेकर चले जाए। पुलिस ने भी चालाकी दिखाई और जाल बिछाते हुए पूजा और उसके भाई समीर को हत्यायत के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने यह स्वीकार किया कि भाकुड़ ने ही हथियार दिया था। इस मामले में मुख्य आरोपी अब तक फरार चल रहा है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button