FeaturedJamshedpur
जुगसलाई नगर परिषद की ओर से 10 बेड पुरुष और 5 बेड महिला के लिए आश्रय गृह दुरुस्त
जमशेदपुर। कार्यपालक पदाधिकारी, जे पी यादव, जुगसलाई नगर परिषद के निदेश अनुसार, बढ़ते हुए शीतलहर को देखते हुए, जुगसलाई में संचालित 10 बेड का पुरुष अश्रयगृह एवं 5 बेड का महिला अश्रयगृह को ठीक-ठाक करा दिया गया है।
साथ ही नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा चयनित संस्था “साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर” के द्वारा प्रतिदिन रात्रि में रेलवे फाटक, चौक बाजार, स्टेशन रोड, वीर कुंवर सिंह चौक, प्रदीप मिश्रा चौक, गौशाला चौक एवं नया बाजार में रेस्क्यू का कार्य किया जा रहा है।
वर्तमान में जुगसलाई में पुरुष आश्रय गृह में 10 और महिला आश्रय गृह में 2 महिला रह रही हैं।
यदि जुगसलाई क्षेत्रांतर्गत कोई अश्रयहीन बाहर सोते हुए मिले तो निम्न नंबर पर रेस्क्यू के लिए संपर्क किया जा सकता है – 7004856792,8210924107,7079797908.।