जुगसलाई की बच्ची को अगवा करने की कोशिश
जमशेदपुर । जुगसलाई गौशाला नाला रोड की रहने वाली एक बच्ची को एक लगभग 35 वर्षीय महिला द्वारा किडनैपिंग करने के ख्याल से बच्ची का हाथ पकड़ कर जबरदस्ती अपने साथ लेकर जाने लगी जिसका बच्ची ने विरोध किया तो उक्त महिला उसके साथ जबरदस्ती मारपीट कर ले जाने लगी इस दौरान स्थानीय लोगों ने एवं अखाड़ा कमेटी के लोगों ने उसे महिला को पकड़ा और उसे बच्ची को छुड़ाया और मौजूद पुलिस पदाधिकारी को सौंप दिया गया अपने आप को छुड़ाने में बच्ची घायल एवं संश्लेषण भी हो गई लोगों ने बच्ची के मुंह में पानी डाला तो वह होश में आई जुगसलाई थाना में आरती उपाधीक्षक श्री कौशिक एवं थाना प्रभारी नित्यानंद पूछताछ कर रहे हैं और उसे हिरासत में ले लिया गया है दूसरी ओर उक्त बच्ची को उसकी मां के साथ झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह बंटी सिंह सूर्य पाठक अमृतपाल सिंह प्रहलाद पाठक स्वराज कलसी एवं अन्य लोग इलाज हेतु सदर अस्पताल लेकर गए और उनका प्राथमिक उपचार करवाया गया
सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त महिला का नाम कमला पासी है और वह अपने आप को जबलपुर का रहने वाले बताती है इस महिला के साथ और कुछ लोगों के होने का अनुमान लगाया जा रहा है सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची ने रामनवमी अखाड़ा देखने के लिए घर से अपनी सहेली के साथ गई थी जब वह अपने घर की ओर लौट रही थी तो उसके पीछे या महिला लग गई और घर के पास आते-आते उसे महिला ने बच्ची का हाथ पकड़ लिया और उसे जबर्दस्ती अपने साथ ले जाने लगी जिसका बच्ची ने विरोध किया जिसके चलते बच्ची को कई स्थानों पर चोट लगी है जिसका उपचार सदर अस्पताल में किया गया है