FeaturedJamshedpurJharkhand

जुगसलाईः राणी सती सत्संग समिति के शिविर में 91 यूनिट रक्त संग्रह

जमशेदपुर। शहर की धार्मिक संस्था श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई के संस्थापक स्व निर्मल भारद्वाज की पुण्यतिथि पर बुधवार को 20वां रक्तदान शिविर का आयोजन जुगसलाई श्री राणी सती दादी मंदिर के प्रथम तल्ले पर किया गया। सुबह 10 से शाम 04 बजे तक चले शिविर में 91 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। इससे पहले सुबह समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया एवं स्व निर्मल भारद्वाज के परिवार से उनके बड़े भाई ओम प्रकाश, किशन, गोविंद, अदिति भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक कमल अग्रवाल, समिति अध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया, समिति सदस्य राजेश अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल आदि ने कहा कि स्व. निर्मल भारद्वाज एक मिलानसार व्यक्ति थे। उनकी कमी हमेशा खलती हैं। उनकी यादें आज भी जिन्दा है। इस अवसर पर मारवाड़ी समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित होकर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। इसे सफल बनाने में जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम, राणी सती सत्संग समिति की महिलाओं की टीम समेत समिति के सभी सदस्यों का योगदान रहा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन समिति के बैजनाथ शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button