FeaturedUttar pradesh
जीएसटी मेगा सेमिनार का आयोजन में व्यापारी प्रतिनिधियो ने भाग
प्रयागराज। जीएसटी मेगा सेमिनार का आयोजन मेडिकल कॉलेज के प्रोफ़ेसर प्रीतम दास प्रेक्षाग्रह में हुआ लगभग 200 व्यापारी प्रतिनिधियो ने भाग लिया जीएसटी पंजीयन की प्रक्रिया और रिटर्न फ़िलिंग को पीपींटी के माध्यम से समझाया गया
दस लाख रुपए का दुर्घटना बीमा बिना किसी प्रीमीयम के मुख्य लाभ है छोटे व्यापारियों के लिए काम्पोजीसन स्कीम के लाभ बताए गए । व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री मुरारी लाल अग्रवाल श्री डी एस तिवारी एडीशनल कमिशनर ग्रेड-1 , बालकृष्ण यादव और आरती कुमारी joint commisinor और ऐ के गौतम डीसी प्रशासन उपस्थित रहे .श्रम विभाग के ALC श्री गिरी साहेब द्वारा ई श्रम पोर्टल द्वारा unorganised सेक्टर के कामगारों के रेजिस्ट्रेशन और लाभों से भी अवगत कराया गया