FeaturedJamshedpurJharkhand

जीआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 7 जनवरी से मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप शुरू होगा : संजीव तोमर

जमशेदपुर। मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के महासचिव संजीव कुमार तोमर के कुशल नेतृत्व में आगामी तीसरी राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप के तैयारी के बाबत आज दिनांक 3 जनवरी 2024 दिन बुधवार को संध्या 4:00 बजे जमशेदपुर के टेल्को क्लब में विशेष बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन आफ झारखंड के महासचिव संजीव कुमार तोमर ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया आगामी 7 जनवरी 2024, दिन- रविवार को जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में प्रात 7:30 बजे से मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप प्रारंभ होगा।प्रतियोगिता में पुरुष और महिला प्रतिभागी एथलीटों को 5- 5 वर्षों के अंतराल में कुल ग्यारह आयु वर्गो : 30-34, 35-39, 40-44, 4549, 50-54, 55-59, 60-64, 65-69, 70-74, 75-79 , 80-84 में बांटा गया है।
पुरुष प्रतिभागियों के लिए मुख्य रूप से 100 मीटर, 400 मीटर , 1500 मीटर की दौड़, 3 किलोमीटर पैदल चाल , लंबी कूद, गोला फेक, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो की स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है
वहीं दूसरी ओर महिला प्रतिभागियों के लिए 100मीटर , 200 मीटर की दौड़ , 1 किलोमीटर पैदल चाल , लंबी कूद , गोला फेक , डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो की स्पर्धा आयोजित की जा रही है। इसके साथ ही विभिन्न आयु वर्गो के पदक विजेता एथलीट को आगामी 13 फरवरी से 17 फरवरी 2024 तक महाराष्ट्र के पुणे शहर में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2024 में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । बैठक में मुख्य रूप से मुकेश कुमार, शांति मुक्ता बरला , प्रेस प्रवक्ता एस के शर्मा, श्रवण कुमार ,नितिन कुमार , कमलेश कुमार, शामिल रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी एथलीट विशेष जानकारी के लिए

सचिव संजीव कुमार तोमर के मोबाइल नंबर 92 34 27 52 51 पर संपर्क कर सकते है। प्रतिभागियों की सुविधा के लिए विशेष रूप से 6 जनवरी 2024 , दिन शनिवार को जे आर डी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर में अपराह्न 1:00 बजे से संध्या 4:30 बजे तक प्रतिभागी खिलाड़ी अपना निबंधन करा कर अपना बीब नंबर प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी कारणवश प्रतिभागी निबंध से वंचित रह जाते हैं। वैसी स्थिति में प्रतियोगिता के दिन रविवार को सुबह 7:30 बजे से खिलाड़ी अपना निबंधन करा कर , अपना *बीब* नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button