जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में फलफुल रहा था बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाने का कारोबार,पुलिस नें किया भण्डा फोर,पांच गिरफ्तार, जल्द होगी खुलाशा
चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में किसके संगरक्षण में फल फुल रहा था नकली शराब का कारोबार?एक ओर लोकसभा चुनाव पर्व को लेकर जहां पुरे जिले में अवैध शराब के कारोबार करने वाले के बिरूद्व चाईबासा पुलिस द्वारा विशेष छापामारी अभियान चल रही है,और वहीं जिले से महज 20 -25 किलो मिटर की दूरी पर चक्रधरपुर के म्युनिसिपलिटी हरिजन बस्ती क्षेत्र के एक मकान से पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में बड़े-बड़े ब्रांड के नकली शराब से भरी बोतलें बरामद की है। वहीं, नकली शराब बनाने के तमामघ सामानों की भी बरामदगी हुई है। जिन सामानों की बरामदगी हुई है उसमें झारखण्ड सरकार का शराब की बोतलों में लगने वाला स्टीकर भी शामिल है। पुलिस ने इस मामले में पांर युवकों को हिरासत में लिया है और पांचो युवकों से पुलिस की पूछताछ जारी है। चक्रधरपुर के सरकारी लाइसेंसी विदेशी शराब दुकानों में नकली शराब मिलने की शिकायत कोई नयी नहीं है।आये दिन लोग इस तरह की शिकायत करते रहे हैं कि चक्रधरपुर में नकली शराब धड़ल्ले से बिक रही है।लेकिन आजतक इस मामले में ना तो कभी गंभीरता से जांच हुई और ना ही कोई कार्रवाई के लिए ठोस कदम बढ़ाये गए थे। लेकिन रविवार के दिन चक्रधरपुर पुलिस की कार्रवाई ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। चक्रधरपुर के बीच शहर के पौष इलाके में स्थित म्युनिसिपलिटी हरिजन बस्ती क्षेत्र के एक मकान से पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।चक्रधरपुर के एएसपी पारस राणा ने बताया है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की चक्रधरपुर के म्युनिसिपलिटी हरिजन बस्ती क्षेत्र के स्वर्गीय रघुनाथ साव के मकान में नकली शराब बनाया जा रहा है।इस सूचना पर पुलिस ने एक छापामारी टीम का गठन किया और रविवार सुबह संदिग्ध मकान में पुलिस ने छापामारी की।छापामारी टीम का नेतृत्व चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन कर रहे थे।इस छापेमारी में पुलिस ने मकान के तीन कमरों से बड़े-बड़े ब्रांडेड विदेशी शराब के भारी मात्रा में नकली शराब से भरी बोतलें बरामद की है। इसके अलावे पुलिस ने नकली शराब बनाने के लिए प्रयोग में लायी जा रही बोतलें, ढक्कन, पैकिंग का औजार, बड़े-बड़े ब्रांडेड शराब के रेपर, शराब की बोतलों में लगने वाला झारखण्ड सरकार का स्टीकर सहित अन्य सामग्री बरामद की है।हलांकि इस तरह का कारोबार नोवामुण्डी,बड़ाजामदा, किरूबुरू,जगन्नाथपुर,हाटगम्हरिया,जैंतगढ़ में धड्डले से फलफुल रहा है और नकली शराब बेचने की सूचना है नकली शराब के साथ प्रिंट रेट से ही 10-50 रूपये तक वसूली किये जाते है शराब दुकान के काउंटर पर शेल्समेन द्वारा।इधर इस बात की चर्चा है की आतने बड़े पैमाने पर कारोबार चल रहा है अबकारी विभाग तथा स्थानिय पुलिस को सूचना तक नहीं यह बात हजम नहीं होने वाली जैसी है।जबकी इस कारोबार में वैसे लोग ही शामिल है जो शराब काउंटर पर कार्यरत्त है और पूर्व के शेल्समेन है।