जिला सैनिक बोर्ड चाईबासा द्वारा सोनारी कैम्प में पुर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के लिये जागरूकता शिविर
जमशेदपुर। सोनारी आर्मी कैम्प स्थित फेमिली वेलफेयर सेंटर में जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल किशोर सिंह एवं उनके सहयोगी कर्लक महेंद्र प्रसाद चौधरी प्रफुल्ल चन्द्र राम के द्वारा पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के लिये जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प में ई सी एच एस पॉलिक्लिनिक जमशेदपुर के ऑफिसर इंचार्ज कर्नल तेजपाल बाजवा पुर्व ओ आई सी कर्नल सी नाथ ब्रिगेडियर निरंजन विलखू सोनारी हेडक़वाटर के हवलदार पंडा ने हिस्सा लिया।आज कैम्प में उपस्थित पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों ने जिला सैनिक बोर्ड के द्वारा निरन्तर सहयोग शिविर लगाने की सराहना की एवं करतल ध्वनियों से पदाधिकारियों का स्वागत किया। पिछले कैम्प से आज तक जो भी वेटरन्स हम सबको छोड़कर चल बसे उनके लिये दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी गई। राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा मिलने वाली कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा किया गया। बच्चों के शिक्षा अनुदान को 30 सितंबर से पहले आवेदन करने की सलाह दी गयी। अपने अपने डिपेंडेंट का नाम और जन्मतिथि रिकॉर्ड के अनुसार ठीक कराने की सलाह दी गयी।ई सी एच एस के डिपेंडेंट कार्ड धारकों को हर बर्ष इनकम सर्टिफिकेट जमा कराने एवं कार्ड को एक्टिव रखने की सलाह दी गयी। जिससे इमरजेंसी पड़ने पर लाभुकों का इलाज हो सके। कैंटीन में लिकर जल्द ही लाइसेंस बनने के बाद कलेक्शन शुरू हो जाएगा। ई सी एच एस के साथ टाटा मुख्य अस्पताल इम्पैनल की प्रक्रिया जल्द ही पूरा होने वाली है। जिससे पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को शहर के बीचों बीच एक बाहर आप्शन उपलब्ध हो जाएगा।इस बात की खुशी पूरे शहर के पूर्व सैनिकों में है। आज कैम्प कुछ वीर नारी जिनके पति के देहांत हो गया था उन्हें फ्यूनरल ग्रांट की राशि का चेक प्रदान किया गया। जबकि पश्चिम सिंहहभूम के वीर नारियों को चेक 25 अगस्त को प्रदान किया जा चुका है।साथ ही प्रभावित परिवार को भरोसा दिलाया गया कि पूरा सैनिक समाज आपके दुःख की घड़ी में सहयोगी के रूप में खड़ा रहेगा। कार्यक्रम का सम्मापन चाय जलपान के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यबाद ज्ञापन पुर्व नौंसैनिक सुशील कुमार सिंह ने किया। जबकि मुख्य रूप से भूषण सिंह कुंवर सिंह दिनेश सिंह प्रदीप बिस्वास अनिल सिन्हा अवधेश कुमार मनोज सिंह शिवेंदु शेखर सनातन मिश्रा दयाभूषण किशोरी प्रसाद रामजी सिंह आदि उपस्थित थे।