FeaturedJamshedpur

जिला सम्मेलन को लेकर आजसू पार्टी ने किया बैठक

तिलक कुमार वर्मा
चांडिल। चांडिल प्रखंड अंतर्गत चिलगु स्थित विधानसभा के प्रधान कार्यालय में आजसू पार्टी की बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से जिला सम्मेलन को लेकर बैठक हुई। सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा हुई। वहीं, संगठन को मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया गया। केंद्रीय समिति के निर्देश पर आगामी 17 दिसंबर को सरायकेला खरसवां जिला का जिला सम्मेलन होगी। बैठक में जिले के सभी पदाधिकारियों और नेताओं ने निर्णय लिया है कि इस बार का जिला सम्मेलन ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल प्रखंड में ही किया जाएगा। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयारी समिति का गठन किया गया। 30 सदस्यीय तैयारी समिति में सत्यनारायण महतो, हरेलाल महतो, अंगूर महतो, दिनेश हांसदा, रविशंकर मौर्या, सुसेन महतो, सचिन महतो, लालमोहन गोराई, असित सिंह पात्र, लक्ष्मीकांत महतो, दिलीप महतो, सब्बीर अंसारी, गुरुपद सोरेन, कालू अंसारी, शिवेश्वर महतो, अजय महतो, बिमलेश मंडल, धर्मराज प्रधान, दामोदर सिंह मुंडा, मनेंद्र जामुदा, संजय जरिका, रामरतन महतो, झाबु गोराई, करुणा महतो, दुर्गा चरण महतो, प्रकाश महतो, चुनका मार्डी, शिव कुमार शाह, बादल महतो, तुलसी महतो को रखा गया है। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि सम्मेलन में जिला एवं प्रखंड कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से चांडिल के चिलगु में सम्मेलन होना तय हुआ है जो कि सुबह 10 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगी। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए 30 सदस्यीय समिति को दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा बैठक में 21 दिसंबर को होने वाली जिला मुख्यालय में सामाजिक न्याय सभा सह उपवास कार्यक्रम तथा 25 दिसंबर को सभी विधानसभा में शहीद निर्मल महतो जन्म जयंती मनाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर दुर्योधन गोप, अरुण महतो, गोपेश महतो, सलखान टुडू, शंभू मंडल, राजेश महतो, प्रकाश महतो आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button