जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने पोटका के तिरिलडीह, तेतला, तुड़ी और हथनाबेड़ा आंगनबाड़ी का किया निरीक्षण
जमशेदपुर: जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा पोटका प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र- तिरीलडीह, तेंतला-02, तुड़ी एवं हथनाबेडा़ का निरीक्षण किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र- तिरीलडीह में नामांकित कुल 21 बच्चों में 14 बच्चे उपस्थित पाए गये। पोषण माह के दौरान प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्रों में महिलाओं, पुरुष एवं किशोरियों को पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी देना एवं पोषण के पांच सुत्रों के संबंध में जानकारी देने का निर्देश दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्र- तेतला 02 में नामांकित कुल -30 बच्चों में 15 बच्चे उपस्थित पाए गए। सेविका को सख्त हिदायत दिया गया कि शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे, साथ ही महिला पर्यवेछिका को निर्देश दिया गया कि वास्तविक बच्चों की उपस्थिति के अनुरूप ही पोषाहार अभिश्रव पारित करना सुरक्षित करेंगे। समय-सारणी के अनुरूप शत प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन करने हेतु निर्देश दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्र तुड़ी में नामांकित 26 बच्चे में 22 बच्चे उपस्थित पाए गए। बच्चों द्वारा भाव गीत सुनाया गया एवं सेविका को बच्चों को रंगो, अक्षरो तथा प्रतिदिन व्यायाम आदि करवाने का निर्देश दिया गया।
आंगनबाड़ी केंद्र -हथनाबेडा में वीएचएसएनडी संचालित पाया गया। गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का बीपी, हेमोग्लॉबिं, एच आई वि, टीटी ओ पी वि-2, पेंटा-02, रोटा-2 से संबंधित जांच एवं टीकाकरण दिया गया । वजन पंजी अद्यतन नहीं पाया गया। सेविका को सख्त निर्देश दिया गया कि वजन पंजी संधारण करना सुनिश्चित करेंगे।