FeaturedJamshedpurJharkhand

जिला प्रशासन से पुर्नविचार करने का आग्रह : अभय सिंह

जमशेदपुर : जुलूस में मोटर साइकल स्टंट करने वाले के ऊपर कारवाई करने का स्वागत करते है यह जोखिम है किसी के जीवन से खिलवाड़ नहीं लाइसेंस की जरूरत ही क्यों ? क्योंकि लाइसेंस में सारे वे बंधन है जो पूरे नही होते है
फिल्मी गीत, फूहड़ गीत, अश्लील गीत न बजे अगर बजते है तो कारवाई होनी चाहिए

.. जल्दी विसर्जन हो यह प्रयास सबको करना चाहिए

..शांति और सद्भाव के साथ यह पूजा संपन्न हो यह प्रशासन ही नही सबकी जिम्मेदारी है जिसे अखाड़ा समिति वालो को कठोरता के साथ पालन करना चाहिए

.. कोई भी व्यक्ति जुलूस में शराब पी कर वोलेंटियर न चले ये प्रशासन की जिम्मेदारी है जिसका स्वागत करता हूं

.. लेकिन ट्रेलर में कोई झांकी या कुछ चीजों पर प्रतिबंध करना उचित नहीं । देश में दो कानून उचित नहीं । हाल ही में 3 मार्च को टाटा स्टील द्वारा झांकी निकाली गई क्या तब वह जायज था। 15 अगस्त में दिल्ली के परेड में निकाली जाती है क्या वह गलत है
मैं जिला प्रशासन को जानकारी देना चाहता हूं पहले जमशेदपुर में बैल गाड़ियों से अखाड़ा जुलूस निकाला जाता था बैल गाड़ियों से झांकी बनाई जाती बैल गाड़ियों की परंपरा खत्म हुई छह छक्के ट्रक में झांकियां बनाई जाने लगी अब जमशेदपुर में 6 चक्का ट्रक का अभाव है तब मजबूरन वर्तमान व्यवस्था में लोगों ने ट्रेलर में झांकी बनाना शुरू किया अगर ट्रेलर इतनी पाबंदी है तो यह शहर में भीड़भाड़ वाले जगह में ट्रेलर घोषणा ही नहीं चाहिए यह परंपरा सबों के लिए करनी होगी इस शहर में केवल ट्रैफिक व्यवस्था के कारण 6 वर्ष के अंदर लगभग 1000 लोग मारे गए उन पर अंकुश नहीं लगा और हिंदुओं की परंपरा पर अंकुश लगाना उचित नहीं

.. डीजे बजे लेकिन उचित ध्वनि में बजे । यह सरकार बड़ी अजीब है जब भी हिंदुओ का त्योहार आता है तब ही यह परंपरा की दुहाई दी जाती है यह सरकार को किसी भी शादी,ब्याह,फंक्शन में ही डीजे में प्रतिबंध लगा देना चाहिए

…हिंदू नवबर्ष पूरे शांति के साथ निकल गया अब किसी भी ट्रेलर पर करवाई उचित नहीं जिसपर प्रशासन पुनर्विचार करे

..जिला प्रशासन किंकर्तव्यविमूढ़ हम में है जब से सरकार बनी है अपने वोट बैंक की राजनीति करने के लिए दूसरे समुदाय को खुश करने के लिए जानबूझकर रामनवमी हो या दुर्गा पूजा इस पर एकतरफा कार्रवाई करने की बाध्यता पैदा करती है जो उचित नहीं

..जिला प्रशासन को पुनर्विचार संवेदनशीलता के साथ करे जिस प्रकार दुर्गापूजा में शांति के साथ कार्य हुआ उसी प्रकार रामनवमी भी बीतेगा यह आश्वासन है

यह शहर अच्छे कार्यों का समर्थन करेगी और कोई भी गलत होगा उसका लोकतांत्रिक ढंग से विरोध करेगी

मैं जिला प्रशासन से आग्रह करता हूं की यह संवेदन में पुर्नविचार कर

Related Articles

Back to top button