जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में खोलेगा 30 लाइब्रेरी, जानिए क्या है योजना
जमशेदपुर। जिला प्रशासन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 30 लाइब्रेरी खोलने के प्रयास में किताब दान करने हेतु जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार द्वारा जनभागीदारी करने हेतु प्रचार प्रसार के लिए नगर प्रबंधक रवि भारती को निर्देश दिया गया, जिनके द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य स्तर से लगातार प्रचार प्रसार कर ग्रामीण परिवेश के छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा का विकास करने के लिए किताब दान करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है एवं लगातार लोगों से संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा किताब दान करने के लिए अपील भी की जा रही है।
इस प्रचार प्रसार के उपरांत रोटरेक्ट क्लब ऑफ स्टील सिटी जमशेदपुर के द्वारा 557 किताबे दान किया गया एवं ललन चौहान के द्वारा 70 किताबे दान किया गया है।
किताब दान करने के लिए संपर्क करे- रवि भारती, नगर प्रबंधक जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति- 7004787828।