FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के छात्रों को मिली राहत, लॉ कॉलेज को स्वतंत्र इकाई घोषित करने का प्रस्ताव कैबिनेट के पास भेजा गया

जमशेदपुर । जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के छात्र अमर कुमार तिवारी ने रांची नेपाल हाउस स्थित उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल पुरवार को ज्ञापन दिया । इसमें उन्होंने जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को स्वतंत्र इकाई घोषित करने की मांग की । ज्ञापन देने के उपरांत अमर तिवारी ने उपनिदेशक विभा पांडे से मुलाकात की । विभा पांडे ने बताया कि जमशेदपुर कॉ-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को अंगीभूत कॉलेज में शामिल करने का प्रस्ताव झारखंड कैबिनेट के पास भेज दिया । गौरतलब है कि जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को स्वतंत्र इकाई घोषित करने को कहा गया है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो कॉलेज की मान्यता को रद्द कर दिया जायेगा. इस बात को लेकर सरकार के पास दबाव था ।

Related Articles

Back to top button