FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जिला पार्षद डॉ कविता परमार जी के द्वारा बाबाकुटी क्षेत्र में डीप बोरिंग का शिलान्यास

जमशेदपुर। बागबेड़ा पंचायत के अंतर्गत बाबाकुटी क्षेत्र मे पेयजल की संकट को देखते हुए समस्त बस्तीवासी एवं पंचायत समिति सदस्य श्रीमती गीतिका प्रसाद ने जिला पार्षद डॉ कविता परमार को इस संकट से अवगत कराया था जिसे हाथो हाथ लेते हुए जिला पार्षद ने बाबाकुटी शीतला मंदिर के प्रांगण में अपने मद से “डीप बोरिंग ” सहित मोटर एवं 2000 लीटर टंकी की योजना लगाने का शिलान्यास किया।

इस डीप बोरिंग से इस क्षेत्र के करीब 100 परिवारों को इसका सीधा फायदा मिलेगा एवं आने वाले भीषण गर्मी मे पेयजल की समस्या से निजाद मिल सकेगा।

इस मानव कल्याण योजना के लिए सभी बस्तीवासियो ने जिला पार्षद जी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया!

मोके पर मुखिया गौरी टोप्पो, पंचायत समित सदस्य श्रीमती गीतिका प्रसाद, पंचायत प्रतिनिधि नागेश्वर प्रसाद, मंदिर कमिटी के अध्यक्ष श्रीमान सुरेश वर्मा, पूर्व वार्ड सदस्य श्रीमती मालती चौधरी, मोनू वर्मा, सुरेश साव, रतन साव, मोहन जसवाल, मनोज साव, रुक्मिणी देवी, नीरा देवी, रितेश कुमार, भोला साहू, राजकुमार साव, विजय कुमार, मुकेश कुमार साव, प्रेम सिंह, विक्की सिंह, आशीष सिंह एवं अन्य बस्तीवासी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button