जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने कॉपरेटिव कॉलेज में 18+ मतदाताओं को किया संबोधित
मतदाता सूची में शत प्रतिशत निबंधन वाले टॉप 10 कॉलेज, आवासीय सोसायटी को किया जाएगा सम्मानित : अनन्य मित्तल
उत्सव के माहौल में चुनाव में भागीदारी निभायें, अपने साथ 10 अन्य लोगों को भी बूथ तक मतदान के लिए लायें : मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी, स्वीप कोषांग
जमशेदपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सभी कॉलेज में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब, आवासीय सोसायटी में वोटर अवेयरनेस फोरम तथा बूथ स्तर पर बूथ अवेयरनेस ग्रूप द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कॉपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा आयोजित क्विज कॉम्पिटिशन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल एवं उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार ने युवा मतदाताओं को संबोधित किया एवं आगामी मतदान दिवस के दिन शत प्रतिशत भागीदारी के लिए प्रेरित किया ।
‘ग्रामीण क्षेत्र से सीख लें शहर के मतदाता’
मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन, नाम दर्ज नहीं हो तो फॉर्म 6 से नाम निबंधन तथा मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी युवा अपनी सहभागिता दें… ये बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने अपने संबोधन में कही। उन्होने शहरी क्षेत्र में मतदान के प्रति उदासीनता को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि जागरूक, शिक्षित तथा सभी सुविधा होने के बावजूद शहरी मतदाता मतदान देने अपेक्षित संख्या में नहीं पहुंचते, ऐसा चुनाव आयोग के डाटा में रिफ्लेक्ट होता है । जरूरत है कि शहरी क्षेत्र के मतदाता एक-एक वोट का महत्व को समझें तथा मतदान जरूर करें ताकि एक मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में उनकी भी भागीदारी सुनिश्चित हो।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने युवा मतदाताओं से अपील किया कि अपने नाम का सत्यापन जरूर करा लें ताकि मतदान के दिन पूर्ण रूप से आश्वस्त होकर मतदान केन्द्र में जाकर अपना मत दे सकें । उन्होने बताया कि शत प्रतिशत नाम निबंधन करने वाले शिक्षण संस्थान(ई.एल.सी) हों या आवासीय सोसायटी (वी.ए.एफ), या अन्य संगठन जिला स्तर पर टॉप 10 को सम्मानित किया जाएगा। 15 अप्रैल से पहले सभी छूटे हुए योग्य मतदाताओं का नाम निबंधन जरूर करायें ताकि वे मतदान कर सकें। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी को मतदाता शपथ दिलाकर आगामी लोकसभा चुनाव में अपने एवं अपने परिजनों के साथ बढ़-चढ़कर 25 मई को मतदान करने की बात कही गई।
उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी, स्वीप कोषांग* ने ईएलसी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि काफी अच्छा सहयोग सभी स्तर पर जिला प्रशासन को प्राप्त हो रहा है। जरूरी है कि इसी जोश को मतदान के दिन तक बरकरार रखते हुए मतदाता अपने बूथ तक मतदान करने पहुंचे। उन्होने युवाओं से अपील किया कि मतदान के दिन अपने साथ कम से कम 10 लोगों को मतदान कराने बूथ पर पहुंचे तथा उत्सव के वातावरण में मतदान करें।
इस मौके परएडीएम (एसओआर) श्री महेन्द्र कुमार, डीसीएलआर घाटशिला श्री नीत निखिल सुरीन, सहायक निदेशक पंचायती राज डॉ रजनीकांत मिश्रा, जिला जनसपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव समेत अन्य उपस्थित थे।