जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने किया कार्मिक कोषांग का औचक निरीक्षण
डाटा इंट्री में धीमी प्रगति पर जताई अप्रसन्नता, कहा- दो दिनों में डाटा इंट्री पूर्ण करें
जमशेदपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को सुव्यवस्थित तरीके से संपादन के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल द्वारा सभी कोषांगों के कार्य प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही। इस क्रम में उन्होने कार्मिक कोषांग का औचक निरीक्षण कर कार्यप्रगति की जानकारी ली । मौके पर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार तथा कोषांग के वरीय एवं सभी प्रभारी पदाधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डाटा इंट्री में असंतोषजनक प्रगति पाये जाने पर अप्रसन्नता जताई तथा कोषांग के वरीय पदाधिकारी को दो दिनों के अंदर त्रुटिरहित डाटाबेस तैयार करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिन विभागों ने अब तक अपने कर्मियों का पूरा डेटाबेस कार्मिक कोषांग को उपलब्ध नहीं कराया है, वे अविलंब उपलब्ध करायें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। किस विभाग ने कितने कर्मियों की सूची कार्मिक कोषांग में उपलब्ध कराया है इसके भी विश्लेषण का निदेश दिया गया।