FeaturedJamshedpurJharkhand

जिला कांग्रेस ने भुईयाडीह के इंद्रानगर एवं कल्याण नगर के 150 घरों को तोड़ने से रुकवाने के लिए मंत्री बन्ना गुप्ता को मांग पत्र सौंपा है : आनन्द बिहारी दुबे


रांची : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल झारखंड सरकार के माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के रांची कार्यालय पर पहुंचकर एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से जमशेदपुर भुईयाडीह के इंद्रानगर एवं कल्याण नगर के 150 घरों को तोड़ने का नोटिस दिए जाने के संबंध में जिला कमेटी के तरफ से एक मांग पत्र सौंपा। माननीय मंत्री ने मांग पत्र के विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए कहा कि झारखंड सरकार गरीबों का उत्थान के लिए बना है। इस संबंध में मैं संबंधित पदाधिकारी एवं विभागीय सचिव से वार्ता करके घर तोड़ने संबंधी सभी मुद्दों को निपटारा करूंगा। किसी भी हाल में गरीबों के घर को तोड़ने से बचने के लिए प्रयत्न करूंगा तथा वहां निवास करने वाले सभी गरीब गुरुवा परिवार के लोग रहते हैं। जो किसी प्रकार अपना पालन पोषण कर रहे हैं। उनके हर दुख तकलीफ में संगठन के साथ साथ मैं भी खड़ा रहूंगा। उपरोक्त मांग पत्र सौंपने के उपरांत जिला अध्यक्ष ने कहा कि माननीय मंत्री तक वहां के जनता के समस्याओं को रखा गया है और इसका समाधान जल्द ही निकलने के लिए भी आश्वासन दिए हैं। प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, युवा कांग्रेस के जिला महामंत्री सन्नी सिंह एवं विधानसभा के युवा कांग्रेस पदाधिकारी निखिल तिवारी साथ में थे।

Related Articles

Back to top button