FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सोनारी वनराज अखाड़ा में प्रभु श्रीराम अक्षत कलश यात्रा भव्य रूप से निकाला गया

अक्षत कलश यात्रा में भारी संख्या में स्थानीय महिलाएं पुरुष राम भक्तों ने हिस्सा लिया

यह अक्षत कलश यात्रा सबसे पहले वनराज अखाड़ा से निकलकर राम मंदिर सोनारी पहुंचा

जमशेदपुर।.सोनारी में अक्षत कलश लेकर पुनः ढोल, नगाड़ा, बाजा के साथ लोग प्रभु राम का जयकारा लगाकर मेन रोड होते हुए बनराज अखाड़ा में पहुंचकर वीर बजरंगबली के समक्ष पूजा अर्चना की गई। जिसमें मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अभय सिंह शामिल थे।

वनराज अखाड़ा में वर्ष के प्रथम मंगलवार के दिन 5100 दीप प्रज्वलित किया गया
सारे सोनारी के महिलाएं बहने उपस्थित थे साथ ही लोगों में जो गजब का उत्साह था। अपने संबोधन में अभय सिंह ने कहा कि आगामी 22 जनवरी 2024 प्रभु राम का भव्य मंदिर में रामलाल प्रतिस्थापित होंगे उस दिन सारे लोग घर में दीप जलाएं खुशी मनाये और एक दूसरे को खुशी बांटे यह योजना हमारे हिंदुओं के अंदर होनी चाहिए सबो ने हाथ उठाकर सहमति दी।
यह यात्रा निरंतर 20 दिन चलेगा और आगामी 22 तारीख को भव्य रूप से सारा जमशेदपुर उसे दिन दीपावली मनाएगा जिसमें सभी लोगों ने सहमति दी।

Related Articles

Back to top button