जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान ने कड़ाके की ठंड में सुबह गरीबों को चाय बिस्किट वितरण किया
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक पूर्व प्रतिनिधि अंसार खान और समाजसेवी राजाराम पंडित दोनों के नेतृत्व में कड़ाके की ठंड को देखते हुए सुबह सवेरे गरीबों के बीच चाय और बिस्किट वितरण किया गया। अंसार खान ने कहा कांग्रेस पार्टी और हमारे प्रिय राहुल गांधी भी यही चाहते हैं हर गली हर चौक चौराहों पर आपस में मोहब्बत और भाईचारा पैदा हो। दूसरी और समाज राजा राम पंडित ने कहा तमाम समाज के लोगों को ऐसे ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए पता नहीं किस वक्त किसकी दुआ आपको लग जाए।अंसार खान ने बताया मानगो गांधी मैदान पत्ता लाइन,मानगो चौक, बस स्टैंड, लाइफ लाइन हॉस्पिटल के आगे, साक्षी आई हॉस्पिटल, बसंत टॉकीज चौक, रहागीरों के बीच रिक्शा चालक इन क्षेत्रों में वितरण किया गया। अंसार खान ने कहा सभी समाज के लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।