FeaturedJamshedpur

जिला उपायुक्त के पहल पर दिव्यांग सिनी सोय को उपलब्ध कराया गया व्हील चेयर, कंबल एवं आधार कार्ड के लिए किया गया पंजीकरण

आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वारा

जमशेदपुर। मुसाबनी के फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत की हेंसलटांडी टोला की सीनी सोय को आज प्रखंड प्रशासन द्वारा व्हील चेयर, कंबल उपलब्ध कराया गया एवं नया आधार कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण किया गया ताकि उन्हें सरकार के अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके। गौरतलब है कि एक दैनिक समाचार पत्र में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए उपायुक्त श्री सूरज कुमार ने तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुसाबनी को सिनी सोय से संपर्क स्थापित कर ‘आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए थे । सिनी सोय के परिजनों ने बताया कि वर्ष 2006 में उनके दोनों पैर आग से झुलस गए थे जिससे उन्हें चलने-फिरने में परेशानी होती थी । प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी ने कहा कि सिनी सोय का आधार पंजीकरण करा दिया गया है तथा आधार नंबर मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए उनका नाम राशन कार्ड में जोड़ दिया जाएगा साथ ही उन्हें सामाजिक सुरक्षा तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए लाभ पहुंचाया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button