FeaturedJamshedpur

जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में FPO(Farmers Producer Organisation) तथा AIF(Agriculture Infrastructure Fund) से संबंधित जिला अनुश्रवण समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर;समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला उपायुक्त श्री सूरज कुमार की अध्यक्षता में केंद्रीय क्षेत्र योजना के अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम के पटमदा तथा घाटशिला प्रखंड में चल रहे FPO परियोजना की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गई । जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड ने परियोजना में अब तक की प्रगति की जानकारी साझा करते हुए बताया कि पटमदा प्रोग्रेसिव एग्रो प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड तथा घाटशिला प्रगतिशील प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड के नाम से इन दोनों प्रखंडो में क्रमशः FPO का गठन तथा पंजीकरण हो चुका है और वर्तमान मे आधारभूत सर्वेक्षण, सदस्यता सह जागरूकता अभियान और अंशपूंजी निर्माण का कार्य चल रहा है ।

जिला उपायुक्त ने कहा कि बढ़ती आबादी के कारण भूमिजोत छोटी होती जा रही है जिससे इकाई उत्पादन लागत में भी वृद्धि हो रही है । इसके अतिरिक्त जलवायु संबंधित बढ़ती अनिश्चिता के कारण कृषि कार्य कम लाभकर होता जा रहा है । ऐसी परिस्थिति मे FPO द्वारा समूह शक्ति के प्रभाव से खाद, बीज, कीटनाशक को ऊचित मूल्य पर उपलब्ध करवाने से उत्पादन लागत में कमी, कृषि उत्पाद का संग्रहण के माध्यम से बेहतर विपणन सुविधा प्रदान कर किसानों की आय में सफलता पूर्वक वृद्धि की जा सकती है । उन्होंने विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर FPO को बहु सेवा केंद्र (Multi Service Centre )के रूप मे विकसित किए जाने के निर्देश दिए ।

जिला उपायुक्त ने कहा कि FPO के परिचालन हेतु कार्यालय, गोदाम, शोर्टिंग-ग्रेडिंग-पैकेजिंग इकाई जिला प्रशासन के माध्यम से मुहैया करवाई जा सकती है, इसके लिए उन्होने सम्बंधित हितधारकों को आवश्यक निर्देश दिए । इस योजना के अंतर्गत बोड़ाम, मुसाबनी और धालभूमगढ़ प्रखंड को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए चयनित किया गया ।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड श्री सिद्धार्थ शंकर, जिला कृषि पदाधिकारी श्री राजीव मिश्रा, जिला उद्यान पदाधिकारी श्री मिथिलेश कालिंदी, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री विभाकर सिन्हा, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री विजय तिर्की, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमती भार्गवी पी. समेत इस योजना के क्रियान्वयन के लिए चयनित संस्था सृजनी के पदाधिकारी और FPO के निदेशक मंडल के सदस्य मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button