FeaturedJharkhand

जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा आमजनों को दी गई वैक्सीन के लाभ की जानकारी ।

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा;पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा जिला प्रशासन, रोटरी क्लब तथा डॉ सौम्य सेनगुप्ता-डायबिटिक क्लिनिक के संयुक्त पहल से सदर चाईबासा प्रखंड के डूमरडीहा ग्राम में कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण जागरूकता -सह- स्वास्थ्य जांच शिविर में भाग लिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त के द्वारा आमजनों को वैक्सीन के लाभ की जानकारी देते हुए कहा गया कि वर्तमान वैश्विक महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय कोविड-19 टीका है तथा हम सभी को इसके लिए सार्थक पहल करने की आवश्यकता है ताकि जिला अंतर्गत 18 वर्ष या से अधिक आयुवर्ग के सभी व्यक्तियों को टीका से आच्छादित किया जा सके। कार्यक्रम स्थल पर संचालित स्वास्थ्य जांच शिविर में उक्त गांव के कुल 80 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का जांच करते हुए उचित परामर्श दिया गया।

Related Articles

Back to top button