जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने चलाया कैरेज में जनसंपर्क तो जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने किया धुआं कलोनी का दौरा
पूर्व मंत्री सहिस की पत्नी सरस्वती साहिस ने प्रकाश नगर,कानपुटा,और घोड़ाबांधा स्थित आनंदबिहार में किया वोटरों से चर्चा साथ में पुत्र विशाल साहिश आकाश सिन्हा और राजेश कर्मकार ने किया हुरलुंग में पदयात्रा
जमशेदपुर। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिल्ली छात्र नेता शक्ति सिंह ने भी किया जुगसलाई के प्रत्यासी को जिताने की अपील
सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने भी किया सहिस के पक्ष में पदयात्रा
आज दिनांक 10 नवम्बर को आजसू पार्टी के जुगसलाई प्रत्यासी रामचंद्र साहिस के पक्ष में सहिस की पत्नी सरस्वती देवी पुत्र विशाल सहीस ने घोड़ाबांधा में जनसंपर्क कर लोगो से वोट देने की अपील की साथ ही यह भी कही कि मेरे पति के किए कार्य को सतत् प्रतिशत कार्य अधूरा है लेकिन वर्तमान विधायक जो कार्य करने के बजाय गरीब गुरबा का जमीन हड़पने और महिलाओ के सुरक्षा से खिलवाड़ करता है एसे विधायक को इस बार हराना और आजसू पार्टी और भाजपा के समर्थन से खड़े रामचंद्र साहिस को जितना हैं।
कैरेज कलोनी में जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में कमलेश दुबे के सौजन्य से संयुक्त प्रयास से जनसंवाद स्थापित कर एनडीए प्रत्यासी रामचंद्र सहीस को जिताने की अपील किए लोगो ने भी दिल से भरपूर सहयोग करने और मतदान करने की बात कही ।
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शक्ति सिंह में भी कन्पूट्टा में अपने समर्थकों संग आजसू भाजपा के प्रत्यासी रामचंद्र साहिस को जिताने की अपील किए साथ ही मतदाताओं से कहा कि राष्ट्रवाद को मजबूत करने के लिए इस बार एनडीए प्रत्यासी को जिताने का कार्य करेंगे ताकि राष्ट्र को मजबूती प्रदान हो
सनातन उत्सव समिति के संस्थापक अध्यक्ष चिंटू सिंह ने भी गोबिंदपुर, घोड़ाबांधा, गदरा और बारिगोड़ा में प्रचार प्रसार कर हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए एनडीए प्रत्यासी को जिताने की बात कही चिंटू सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में देश हिंदुत्व के मजबूती के लिए संघर्ष कर रही है और एसे समय में आज हिंदुत्व की मजबूती आवश्यक है और हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए रामचंद्र साहिस को जितना है