FeaturedJamshedpurJharkhandUttar pradesh
जिलाधिकारी ने सदर तहसील का किया औचक निरीक्षण
प्रयागराज : जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सदर तहसील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लम्बित प्रकरणों तथा चल रही जन सुनवाई का जायजा लिया। तहसील में साफ-सफाई ठीक न मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा तहसील के चारों तरफ भ्रमण कर जायजा लिया तथा निर्देशित किया कि समय से तहसील में उपस्थित रहकर जनता की सुनवायी सुनिश्चित करें तथा जो भी लम्बित प्रकरण है, उसे गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण की कार्यवाही करें तथा फाइलों के रख-रखाव को भी व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, एसडीएम सदर सौरभ भट्ट सहित सम्बंधित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।