FeaturedJamshedpurJharkhandNationalUttar pradesh

जिलाधिकारी ने लेडिहारी के नीबी तथा लेडिहारी मण्डी समिति में बनाये गये धान क्रय केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण के समय मण्डी सचिव के अनुपस्थित पाये जाने पर उनका वेतन रोके जाने तथा धान क्रय केन्द्र पर टोकन रजिस्टर न बनाये जाने पर मण्डी निरीक्षक से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का दिया निर्देश

नेहा तिवारी
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सोमवार को लेडिहारी के नीबी तथा लेडिहारी मण्डी समिति में बनाये गये धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मण्डी सचिव के अनुपस्थित पाये जाने पर उनका वेतन रोके जाने तथा धान क्रय केन्द्र पर टोकन रजिस्टर न बनाये जाने पर मण्डी निरीक्षक से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने वहां पर दो एफपीसी के द्वारा धान खरीद में लापरवाही किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया है कि यदि अगले तीन दिन में इनके द्वारा धान क्रय की कार्रवाई सुचारू ढंग से नहीं की गयी, तो दोनों एफटीसी को ब्लैक लिस्ट करने हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने धान क्रय केन्द्र प्रभारियों को समय से टोकन जारी करने तथा उसी समय किसानों को धान खरीद हेतु तिथि का निर्धारण करते हुए अवगत कराये जाने का निर्देश दिया है, जिससे कि किसानों को अपने धान को बेचने हेतु बार-बार धान क्रय केन्द्रों पर न आना पड़े। जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्रों पर धान क्रय की प्रगति के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए धान की गुणवत्ता एवं प्रजाति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने किसानों के धान के मूल्य का अनिवार्य रूप से समय से भुगतान सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने वहां पर उपस्थित किसानों से धान के भुगतान होने के बारे में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने वहां पर टोकन रजिस्टर एवं क्रय पंजिका का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर डिप्टी आरएमओ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button