FeaturedJamshedpurJharkhand

अपने जन्मदिन और लोहड़ी के शुभ मौके पर भगवान सिंह ने किया पदभार ग्रहण

इंदरजीत सिंह, निशान सिंह, शैलेंदर सिंह, गुरदीप सिंह पप्पु व बिल्ला ने दी बधाई

जमशेदपुर। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के नव नियुक्त प्रधान सरदार भगवान सिंह ने अपने जन्मदिन और लोहड़ी के शुभ अवसर पर शुक्रवार को पांच-सदस्यीय कमिटी से ‘करांगे गल्ल निकलेगा हल’ कार्यशैली फलसफे के साथ पदभार ग्रहण किया।
तख़्त श्री पटना साहिब के महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह, झारखण्ड गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंदर सिंह, झारखंड सिख विकास मंच के अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू, झारखण्ड प्रितिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिल्ला पदभार ग्रहण की औपचारिकता के गवाह बने।

आज दिन में अपने समर्थकों और विभिन्न गुरुद्वारों के प्रधान और प्रतिनिधियों के साथ सर्वप्रथम साकची गुरुद्वारा पहुंचकर अरदास के रूप में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब से आदेश लेकर सीजीपीसी कार्यालय में पुनः अरदास उपरांत पांच सदस्यीय कमिटी के सदस्यों अमरजीत सिंह, तारा सिंह, नरेन्दरपाल सिंह, दलजीत सिंह दल्ली और गुरदयाल सिंह से पदभार लिया।
पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद संगत के नाम सन्देश देते हुए भगवान सिंह ने वे यहाँ ‘करांगे गल्ल निकलेगा हल’ अर्थात बात करने से ही हल निकलेगा फलसफे पर सबके साथ मिलकर कार्य करेंगे। उनकी प्राथमिकता रहेगी कि सिख क़ौम की साख को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएं। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सभी गुरुद्वारों को साथ लेकर चलेगी और उनके सलाह पर ही आगे कार्यक्रम और आगे की रुपरेखा पर विचार किया जायेगा। इस अवसर पर आगाज संस्था के चंचल सिंह भाटिया, कीताडीह गुरुद्वारा के जसबीर सिंह गाँधी, शमशेर सिंह सोनी, परमजीत सिंह काले, जोगिन्दर सिंह जोगी, सतिंदर सिंह रोमी, सुरेंदर सिंह छिंदे, कुलविंदर सिंह पन्नू, गुरनाम सिंह बेदी, अमरजीत भामरा समेत अन्य इस मौके के गवाह बने।

Related Articles

Back to top button