जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धनतेरस, दीपावली, भैजा दूज एवं छठ पूजा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी ने विद्युत, साफ-सफाई, यातायात सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के दिए निर्देश
नेहा तिवारी
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में धनतेरस, दीपावली, भैजा दूज, एवं छठ पर्व को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने धनतेरस व दीपावली के पर्व के दृष्टिगत कहीं पर भी जाम की स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए यातायात विभाग को यातायात व्यवस्था को पहले से ही चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने विद्युत विभाग को त्योहारों के मद्देजनर विद्युत आपूर्ति की सुनिश्चितता बनाये रखने के निर्देश दिए है। कहा कि कहीं पर भी शार्टसर्किट न होने पाये, इसकी मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने नगर निगम को साफ-सफाई की निरंतर व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। कहा है कि फागिंग, एण्टी लार्वा, नाली-नालों की सफाई नियमित रूप से करायी जाती रहे, कहीं पर भी जल-जमाव की स्थिति न होने पाये। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर निरंतर निगरानी करते रहने के निर्देश दिए है तथा त्योहारों को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा है। उन्होंने अस्पतालों में इमरजेंसी बर्न यूनिट को सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि निर्धारित किए गए स्थलों पर ही पटाखों की बिक्री सुनिश्चित की जाये तथा इसका निरंतर अनुश्रवण भी करते रहे। उन्होंने फायर सेफ्टी सहित अन्य मानकों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने खाद्यय सुरक्षा विभाग को निरंतर मिलावटी खाद्यय पदार्थों के विरूद्ध छापेमारी करते रहने के निर्देश दिए है और मिलावट करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के लिए कहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि त्यौहार के मद्देनजर सर्राफा की दुकानों पर विशेष चैकसी बरती जाये। उन्होंने दुकानों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता को अनिवार्य रूप से चेक करने के लिए कहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को पटाखों की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को फायर सेफ्टी के सम्बंध में जानकारी दिए जाने के लिए कहा है। उन्होंने जुआं, सट्टा खेलने वालों पर विशेष सर्तकता एवं निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निरंतर भ्रमणशील रहकर चाॅक-चैबंद व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने छठ पूजा के अवसर पर घाटों पर प्रकाश, साफ-सफाई, गोताखोर, बैरिकेटिंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिया है। उन्होंने विद्युत विभाग को घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने सफाई की व्यवस्था के लिए नगरीय क्षेत्रों में नगर निगम एवं नगर पंचायतों में अधिशाषी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के घाटों पर जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया है कि साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित रहें। साथ ही साथ पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया है कि यातायात की व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग की व्यवस्था तथा सुरक्षा आदि की व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने गहरें पानी में साइनेज एवं बैरिकेटिंग लगाये जाने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में घाटों का भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को आयोजन स्थलों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए कहा है। उन्होंने स्थलों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये जाने के लिए कहा है। जनपद में यह पर्व मुख्य रूप से नगर क्षेत्र के संगम, दशाश्वमेघ घाट, सरस्वतीघाट, बोट क्लब घाट, गउघाट, बलुआघाट, रसूलाबाद घाट, नारायणी आश्रम, सीताराम थानाक्षेत्र शिवकुटी, नींवा, टंªासपोर्ट नगर, प्रीतम नगर, धूमनगंज एवं गंगापार के फाफामऊ घाट थानाक्षेत्र सोरांव, झूंसी, छतनाग, यमुनापार क्षेत्र में मुख्य रूप से अरैल घाटों सहित आदि घाटों पर मनाया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार, एस0पी0 सिटी, एस0पी0 गंगापार एवं यमुनापार, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, सभी उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी, छठ पूजा के आयोजन श्री अजय राय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।