जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 37 बिन्दुओं के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न
46 गोवंश आश्रय स्थलों को पट्टा धारकों की सहमति पर गोद दिया गया
विद्युत बकाया की वसूली में लापरवाही पर 4 अधिशाषी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब
ग्राम पंचायतों में सफाई ठीक न मिलने पर सफाई कर्मचारी सहित सम्बंधित एडीओ पंचायत पर कार्यवाही-जिलाधिकारी
नेहा तिवारी
प्रयागराज : जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने बुधवार को संगम सभागार में विकास प्राथमिकताओं वालें 37 बिन्दुओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रत्येक ब्लाकों में 5-5 चेकडैम बनाने की कार्ययोजना डीडीओ को बनवाने के निर्देश दिये है। उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए विद्युत बकाया पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी विभाग के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि जो बकाया है, उसे तत्काल जमा करना सुनिश्चित करें तथा विद्युत विभाग विद्युत बिलों का बकाया वसूली न कर पाने पर फाफामऊ, नैनी, कौड़िहार-2 एवं रहीमाबाद के अधिशाषी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब की है। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए किसान सम्मान निधि एवं फसल बीमा योजना में कितने आवेदन के सापेक्ष कितना भुगतान किया गया। जिलाधिकारी ने गोवंश संरक्षण की समीक्षा करते हुए जनपद के 46 गोवंश आश्रय स्थल, जिसमें 100 या 100 से अधिक गोवंश है, उनकों उनकी सहमति पर खनिज के पट्टा धारकों को गोद दे दिया है तथा सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर गोवंश आश्रय स्थलों में जो भी कमियां है, उसे दूर करा लिया जायेगा। उसकी सूची उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि इंन्फ्रास्ट्रक्चर और प्रबन्धन दोनों अच्छा होना चाहिए, जिसमें शेड़, गो-पालकों को रूकने का स्थान तथा चारा भण्डारण गृह आदि बनाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी पशुचिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि गोवंशों की जांच समय≤ पर हो तथा जो पशु बीमार होते है, उन्हें चिन्हित कर अलग से उपचार कराया जाना सुनिश्चित करें, नही ंतो कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्ड एवं गोल्डेन कार्ड लक्ष्य के सापेक्ष जो कम है, उसे पूरा कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने पंचायतीराज विभाग की समीक्षा करते हुए सामुदायिक शौचालयों की जानकारी ली तथा डी0पी0आर0ओ0 को निर्देशित किया कि नार्मस के अनुसार सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित रहें। हैण्डपम्प रिबोर की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि जो कमियां है, उसे दुरूस्त करायें। मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा खाद्य्य एवं रसद विभाग की समीक्षा करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि जो भी मानक है, उसके अनुसार वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण निरंतर हो तथा बच्चों को दी जाने वाली पोषण निरंतर मिलती रहे। उन्होंने ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की शिकायत आ रही है, तो डीपीआरओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की व्यवस्था की जाये तथा जहां पर भी कमिया मिलती है, वहां के सफाई कर्मचारी के साथ-साथ एडीओ पंचायत पर भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने पेंशन योजना, छात्रवृत्ति तथा कन्या सुमंगला योजना आदि की भी समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, डीडीओ श्री ए0के0 मौर्या, डीएसटीओ श्री जितेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।