FeaturedJamshedpur
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पोलिंग बूथों का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा
जमशेदपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत विभिन्न पोलिंग बूथों/कालेजों का भ्रमण कर वहां की मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने गोल्डेन जुबली, के0एन0 काटजू इण्टर कालेज एवं इलाहाबाद इण्टर कालेज पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया तथा वहां पर बूथों की संख्या, शौचालय, बिजली, फर्नीचर, रैम्प तथा सुरक्षा के दृष्टिगत जानकारी ली। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सम्बंधित एस0डी0एम0 एवं सीओ उपस्थित रहे।