FeaturedUttar pradesh
जिलाधिकारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक /.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज समाधान दिवस के अवसर पर जनशिकायत सुना
नेहा तिवारी
प्रयागराज;जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री व डीआईजी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को समाधान दिवस के अवसर थाना झूसी पहुचकर लोगो की जनशिकायतों को सुना ।इस अवसर पर थाना झुसी मे कुल 18 शिकायते प्राप्त हुई ,जिसमे से 9 शिकायतो को मौके पर ही निस्तारण किया गया । तत्पश्चात जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थाना सरायइनायत तथा सरायममरेज पहुंच कर जनशिकायतो को सुना इस अवसर मे थाना सरायममरेज मे कुल 15 शिकायते प्राप्त हुई ,जिनमे से 8 शिकायतो को मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक/.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शिकायतो को गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने का निर्देश दिया है। कहाँ है कि थाने पर आने वाले फारियादियों की शिकातयो को सहानभूतिपूर्वक सुनते हुए उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।