FeaturedJamshedpurJharkhand
जियो- बीपी का एक्टिव टेक्नोलॉजी डीजल लॉन्च, प्रति ट्रक होगी 1.1 लाख रू तक की वार्षिक बचत
जमशेदपुर। जियो- बीपी ने आज एक्टिव टेक्नोलॉजी वाले डीजल को लॉन्च करने की घोषणा की, जो उपभोक्ताओं के लिए डीजल मानकों को बेहतर कर देगा। यह ट्रक चालकों को प्रति वाहन 1.1 लाख रुपये तक की वार्षिक बचत देगा, जो 4.3 प्रतिशत बेहतर ईंधन बचत के कारण हो रही है। नया हाई परफॉर्मेंस डीजल सभी जियो-बीपी आउटलेट्स पर मिलेगा।
जियो-बीपी के सीईओ हरीश सी मेहता ने कहा, ‘ईंधन के प्रदर्शन और इंजन के रखरखाव की चिंता को दूर करने के लिए जियो बीपी ने सालों तक सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजिस्ट्स के साथ काम करके एक कस्टमाईज़्ड एडिटिव का विकास किया। यह एडिटिव युक्त हाई परफॉर्मेंस डीज़ल खास भारतीय वाहनों के लिए डिज़ाईन किया गया है, जो भारतीय सड़कों और भारत में ड्राईविंग की परिस्थितियों के अनुरूप है।