FeaturedJamshedpurJharkhand

जायसवाल समाज के लोगों का एक डाटा बेस तैयार किया जाएगा : दिनेश जायसवाल


जमशेदपुर।जायसवाल समाज जमशेदपुर द्वारा सामाजिक चिंतन के लिए बैठक का आयोजन तुलसी भवन बिस्टुपुर में किया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिनेश जायसवाल ने उपस्थित सभी समाज के सदस्यों से अपने अपने विचार रखने का आग्रह किया, जिसमें बैठक में उपस्थित समाज के सदस्यों ने समाज को भविष्य में एक नई दिशा देने के लिए अपने अपने विचार से अवगत कराया। बैठक की विशेषता रही की समाज के कई युवा चेहरे जो वर्तमान में तकनीकी क्षेत्र एवं तकनीक से जुड़े क्षेत्रों में कार्यरत हैं। उपस्थित रहे युवाओं ने समाज को टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ने के लिए पहल करने का प्रयास किए जाने की बात कही। दिनेश जायसवाल ने कहा कि समाज के सदस्यों का एक डाटाबेस तैयार किया जाएगा जिसके लिए टेक्नोलॉजी से जुड़े युवाओं की एक टीम बनाई जाएगी जिससे समाज के सदस्यों के परिवारिक विवरण एवं रोजगार/ व्यवसाय संबंधित जानकारी का संकलन किया जाएगा जिसकी शुरुआत इस माह के अंत तक एक निश्चित समय अवधि में पूरी कर ली जाएगी। जिसमें सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठ आजीवन सदस्यों के डाटा को संकलित किया जाएगा। सामाजिक एकजुटता के लिए छोटे-छोटे कार्यक्रमों के आयोजन पर भी विचार विमर्श किया गया।

बैठक में राजेश्वर जायसवाल, मोती जयसवाल, अमरनाथ जयसवाल ,सुशील जायसवाल आकाश जायसवाल, आशीष जायसवाल, चंदन जायसवाल, ज्योति भगत, गोविंद जयसवाल विनीत जयसवाल, रविंद्र जयसवाल आदि समाज के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button