FeaturedJamshedpurJharkhand
जान जोखीम में डाल अंतर जिला कोविड-19 चेक पोस्ट पर तैनात रहे लैब टेक्नीशियन को 3 महीना का नहीं मिला वेतन
सिविल सर्जन डॉ जुझारू माझी फंड का रो रहे हैं रोना
जमशेदपुर ; खश्महल सिविल सर्जन ऑफिस अंतरराष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश के संज्ञान में लैब टेक्नीशियनओं का दिसंबर 2021/ जनवरी 2022/ फरवरी 2020 – 3 माह का वेतन नहीं मिलने से , अंतर जिला कोविड-19 चेक पोस्ट पर तैनात लैब टेक्नीशियन के वेतन का मुद्दा को लेकर नए सिविल सर्जन डॉ जुझारू मांझी से मुलाकात की गई। सिविल सर्जन जुझारू माझी ने बताया कोविड-19 फंड नहीं होने से तत्काल सभी लैब टेक्नीशियन का 3 महीने से वेतन देने में असमर्थता जताई, एसआरके कमलेश ने जल्द से जल्द सभी लैब टेक्नीशियनओं का वेतन भुगतान की अपील सिविल सर्जन डॉ जुझारू माझी से की गई।