FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जाने कैसा रहेगा आपका आज का दिन :पंडित राकेश शर्मा

आज का राशिफल
(1) मेष- व्यवसायिक या निजी काम में सुखद यात्रा हो सकता है, आर्थिक स्थिति अच्छा रहेगा, वरिष्ठ जन सहायता करेंगे।
(2) वृषभ- कार्य क्षेत्र का विकास एवं विस्तार होगा, उपहार मिल सकता है, संतान की चिंता दूर होगी, अप्रत्याशित खर्च होंगे।
(3) मिथुन- रूका काम समय पर पूरा होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा, रुका हुआ धन मिल सकता है निवेश शुभ रहेगा।
(4) कर्क- स्वास्थ्य का ध्यान रखें, रोजगार बढ़ेगा, सतर्कता से कार्य करें, वरिष्ठ जन सहायता करेंगे, आर्थिक तंगी रहेगी।

(5) सिंह- यात्रा मनोरंजक रहेगा, आपसी संबंधों को महत्व दें, पूंजी संचय की बात मन में आएगा, ईश्वर में मन लगा रहेगा।
(6) कन्या- मानसिक संतोष प्रसन्नता रहेगी, जल्दबाजी से हानि होगा, चोट से बचें, दूसरों पर विश्वास हानि देगा।
(7)तुला- कार्यों में विलंब से चिंता होगा, व्यापार ठीक चलेगा, लाभ होगा, पारिवारिक जीवन संतोषप्रद रहेगा।
(8) वृश्चिक- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें, व्यापार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, निवेश से बचें।
(9) धनु- रोजगार में उन्नति एवं लाभ की संभावना है, लाभदायक समाचार मिलेगा, व्यापार अच्छा चलेगा, बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे।
(10) मकर- काम में मन नहीं लगेगा, सोचे कार्य समय पर नहीं हो पाएंगे, संतान के व्यवहार से कष्ट होगा।
(11) कुंभ- कार्य पूर्ण होंगे, आय बढ़ेगी, व्यापार के कार्य से बाहर जाना पड़ सकता है, परिवार में प्रसन्नता का वातावरण होगा।
(12) मीन- पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे, अच्छी खबर मिलेगी, नई योजनाओं की शुरुआत होगी, रुका धन मिलेगा।
महाकाल ज्योतिष पंडित राकेश शर्मा

Related Articles

Back to top button