जाने कैसा रहेगा आपका मंगलवार का दिन पंडित राकेश शर्मा के संग
मंगलवार आज का राशिफल
(1)मेष- शारीरिक कष्ट संभव है, गुरु का सानिध्य प्राप्त हो सकता है, रुके कार्य पूरे होंगे, प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
(2) वृषभ- फालतू बातों पर ध्यान न देकर अपने काम पर ध्यान दें, विवादों से बचें, व्यापार में गलती बनी रहेगी, स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
(3) मिथुन- दांपत्य जीवन में खुशी रहेगी, यात्रा की योजना बनेगी, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
(4) कर्क- स्थाई संपत्ति में वृद्धि के योग है, कारोबारी बड़े फैसले ले पाएंगे, कोई बड़ा लाभ हो सकता है, शत्रुओं से बचें।
(5) सिंह- व्यर्थ भागदौड़ रहेगी, कोई दुखद समाचार प्राप्त हो सकता है, दुविधा की स्थिति बन सकती है।
(6) कन्या- जीवन साथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी, आय में वृद्धि बनी रहेगी, घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा, कीमती वस्तुओं को संभाल कर रखें।
(7) तुला- निवेश आदि शुभ रहेगा, मेहनत का फल प्राप्त होगा, आय में वृद्धि होगा, सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होगी।
(8) वृश्चिक- घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है, घर में अतिथियों का आगमन होगा, प्रसन्नता रहेगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
(9)धनु- निवेश शुभ रहेगा, कारोबार में वृद्धि के योग हैं, नौकरी में उच्च अधिकारियों की प्रसन्नता प्राप्त होगी, यात्रा सफल रहेगा।
(10) मकर- स्वास्थ्य कमजोर रहेगा, चिंता तथा तनाव बना रहेगा, यात्रा में व्यय होगा, व्यापार लाभदायक रहेगा।
(11) कुंभ- किसी यात्रा का अचानक कार्यक्रम बन सकता है, घर बाहर प्रसन्नता रहेगी, रोजगार में वृद्धि होगा।
(12) मीन- सम्मान की प्राप्ति होगी, प्रसन्नता बने रहेगा, शोध इत्यादि के कार्यों में सफलता प्राप्त होगा, यात्रा का मन बन सकता है।
महाकाल ज्योतिष
पंडित राकेश शर्मा