जाने कैसा रहेगा आपका बुधवार का दिन पंडित राकेश शर्मा के साथ
बुधवार आज का राशिफल
(1) मेष- आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगा, धन कोष में वृद्धि होगा, आप मजबूर होकर किसी का मदद करेंगे, मनोरंजन में खर्च बढ़ेगा।
(2) वृषभ- परिवार समाज में सम्मानजनक स्थिति बनेगा, आज भागदौड़ भरा दिन हो सकता है, हर प्रकार के कार्य सफल होंगे।
(3) मिथुन- परिवार में शुभ समाचार मिलेगा, उत्साह में वृद्धि होगा, धन के साथ सम्मान की प्राप्ति होगा, रुके कार्य पूरे होंगे।
(4) कर्क- अध्यात्म के प्रति आस्था बढ़ेगा, धार्मिक स्थानों में जाने से प्रसन्नता रहेगा, सार्वजनिक कार्यों में अरुचि रहेगा।
(5) सिंह- संतानों के विषय में चिंता बढ़ेगा, दुर्घटना का भय मन में बना रहेगा, कार्यस्थल में प्रतिस्पर्धा बना रहेगा, लाभ कम होगा।
(6) कन्या- धन लाभ के साथ खर्च भी बढ़ेगा, सोचे कार्य पूर्ण होने से मन प्रसन्न रहेगा, घर में वातावरण खुशनुमा बना रहेगा।
(7) तुला- धन मिलने की संभावना है लेकिन कुछ विलंब होगा, व्यवसाय के अतिरिक्त भी आय की संभावना रहेगा, सेहत में सुधार रहेगा।
(8) वृश्चिक- आज भागदौड़ अधिक रहेगा, संध्या बाद धन आने से मन प्रसन्न रहेगा, कार्यभार बढ़ने से थकान का अनुभव करेंगे।
(9)धनु- आर्थिक स्थिति गड़बड़ाने से क्रोध बढ़ेगा, घर में अशांति रहेगा, सेहत का ध्यान रखें, मध्यान तक व्यापार में कमी रहेगा।
(10) मकर- सेहत ठीक रहेगा, लाभ के अवसर भी बढ़ेंगे, परिवार में प्रेम बना रहेगा, लेकिन उग्र होने से बचे, मेहनत का फल मिल जाएगा।
(11) कुंभ- नया कार्य शुरू करने के लिए दिन उत्तम है, मनोरंजन के अवसर नहीं मिलने से निराशा बढ़ेगी, मन को मजबूत रखकर कार्य करें लाभ होगा।
(12) मीन- आज आपको धन लाभ होगा, परिवार की महिलाएं अथवा महिला मित्र आज आपके जीवन में कुछ विशेष भूमिका निभाएंगी।
महाकाल ज्योतिष
पंडित राकेश शर्मा