FeaturedJamshedpurJharkhandNational

आंदोलनकारी सुबोध झा ने बरोदा घाट का किया निरीक्षण

जमशेदपुर।रविवार को बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बागबेड़ा बरोदा घाट में किए जा रहे पाया निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे आंदोलनकारी सुबोध झा। बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत किए जा रहे आधा अधूरा बच्चे कार्य का निर्माण के लिए बाग बेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में निरीक्षण करने पहुंचे। बागबेड़ा के बरोदा घाट में 22 पाया का निर्माण होना था। मात्र 14 का निर्माण हुआ और एक पाया पहले ही नदी में गिर गया । और योजनाएं टाय टाय फिश हो गई ₹237 का बंदरबांट हो गया और जनता को बुलबुल पानी के लिए तरसना पड़ा। पुणे इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए आंदोलन के बाद सरकार द्वारा पुनः 50 करोड़ 58 लाख रुपए से इस योजना को पूरा करने के लिए सुकृति प्रदान किया गया है। समिति का मुख्य उद्देश्य 50 करोड़ 58 लाख रुपए का इस बार बंदरबांट ना हो सके। समिति के सदस्यों द्वारा बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बचे हुए कार्य का निगरानी की जा रही है।। जिसे सभी को स्वस्थ पैजामा हो सके और इस समय पर धरातल पर आ जाए।
आज के निरक्षण में सुबोध झा के साथ समिति के रितु सिंह , विनय सिंह कृष्णा चन्द्र पात्रो सामिल थे।

Related Articles

Back to top button