FeaturedJamshedpurJharkhand

जाने कैसा रहेगा आपका आज का दिन पंडित राकेश शर्मा के संग।

शनिवार आज का राशिफल
(1) मेष- नौकरी में सहकर्मी विशेषकर महिला वर्ग से लाभ होगा, पूजा पाठ में मन लगेगा, कष्ट व भय बना रहेगा।
(2) वृषभ- शत्रु कोई बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है, पुराना रोग उभर सकता है, वाणी पर नियंत्रण रखें, व्यापार साधारण रहेगा।
(3) मिथुन- शारीरिक कष्ट से बाधा रहेगा, अज्ञात भय रहेगा, व्यापार ठीक से चलेगा, लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
(4) कर्क- शत्रु सक्रिय रहेंगे, कारोबार में वृद्धि होगा, यात्रा संभव है, लेन-देन में जल्दबाजी न करें कष्ट होगा।
(5) सिंह- कार्य क्षेत्र में उत्साह व प्रसन्नता बनी रहेगी, शत्रु पस्त होंगे, हंसी मजाक से बचें, यात्रा लाभदायक रहेगा।
(6) कन्या- भागदौड़ अधिक रहेगा, लाभ में कमी रहेगा, विवाद से बचे, व्यापार ठीक चलेगा, पुराना रोग परेशान करेगा।
(7) तुला- कारोबार में वृद्धि होगा, धन प्राप्ति के योग हैं, अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेंगे, निवेश शुभ रहेगा, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगा।
(8)वृश्चिक- शुभ समाचार की प्राप्ति होगा, आत्मविश्वास में वृद्धि होगा, कोई बड़ा कार्य करने का मन बनेगा।
(9) धनु- आय में वृद्धि होगा, प्रसन्नता बनी रहेगी, शुभ समाचार की प्राप्ति होगी, व्यवसायिक यात्रा सफल रहेगा।
(10) मकर- कोई भी निर्णय सोच-समझकर ले, जल्दबाजी व लापरवाही से बचें, विवाद को बढ़ावा न दें, कर्ज से बचें।
(11) कुंभ- निवेश शुभ रहेगा, उत्साह में वृद्धि होगा, लाभ के अवसर हाथ आएंगे, सुख के साधन जुटेंगे।
(12) मीन- प्रतिष्ठा बढ़ेगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, प्रसन्नता बनी रहेगी, नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा, यश में वृद्धि होगा।
महाकाल ज्योतिष
पंडित राकेश शर्मा

Related Articles

Back to top button