Uncategorized

जाने कैसा रहेगा आपका आज का दिन पंडित राकेश शर्मा के साथ

(1) मेष- किसी दुविधा में निर्णय लेने की क्षमता कम होगी, बुद्धि का प्रयोग करें, कारोबारी यात्रा लाभ देगा।
(2) वृषभ- स्थाई संपत्ति में वृद्धि के योग हैं, कारोबारी यात्रा होगा, कारोबार में लाभ होगा, मन में प्रसन्नता रहेगा।
(3) मिथुन- सोचे कार्य पूरे होंगे, कहीं घूमने जाने का मन बनेगा, नौकरी में उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।
(4) कर्क- दौड़ भाग रहेगा, लेन-देन में जल्दबाजी से बचें, क्रोध से बचें, चिंता रहेगा, संध्या बाद कारोबार में लाभ।
(5) सिंह- सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगा, कार्य की प्रशंसा होगी, अधिकारी प्रसन्न रहेंगे, जल्दबाजी में कोई कार्य न करें।
(6) कन्या- विवाद से बचें, व्यवसाय ठीक चलेगा, आय बनी रहेगी, कार्य में उत्साह बना रहेगा, कोई मित्र से मुलाकात होगा।
(7) तुला- आय में वृद्धि होगा, कारोबार अच्छा चलेगा, उत्साह बना रहेगा, प्रसन्नता बना रहेगा, उपहार की प्राप्ति संभव है।
(8) वृश्चिक- जोखिम लेने से बचें, विवाद को बढ़ावा न दें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, कारोबार ठीक चलेगा, घर में अतिथि आएंगे।
(9)धनु- बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे, निवेश शुभ रहेगा, लाख के अवसर हाथ आएंगे, कारोबार ठीक चलेगा।
(10) मकर- सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगा, निवेश लाभदायक रहेगा, कारोबार ठीक चलेगा, नया काम मिल सकता है।
(11) कुंभ- अध्यात्म में रूचि रहेगा, किसी संत महात्माओं का आशीर्वाद मिल सकता है, स्वास्थ्य ठीक रहेगा, कारोबार में वृद्धि होगा।
(12) मीन- क्रोध से बचें, लेन-देन में जल्दबाजी न करें, स्वास्थ्य ठीक रहेगा, कारोबार लाभदायक रहेगा।
महाकाल ज्योतिष
पंडित राकेश शर्मा

Related Articles

Back to top button