जादूगोड़ा शिव मंदिर तपकेश्वर महादेव के दरबार में लगा भक्तों का ताता महाशिवरात्रि के दिन होगा बाबा का अभिषेक
जादूगोड़ा । देवों के देव महादेव जादूगोड़ा शिव मंदिर तपकेश्वर महादेव के दरबार में महाशिवरात्रि के दिन सभी भक्तों ने जादूगोड़ा कॉलोनी शिव मंदिर में सवेरे से ही भोलेनाथ को जल अर्पण के साथ ऋतु फल, चंदन, बेलपत्र ,दूध, दही, मधु, पुष्प अर्पण करने में लगे हुए हैं । भक्तों की भीड़ शांति प्रिय तरीके से पूजा अर्चना एक उत्साह का माहौल लोगों में सामंजस्य भजन कीर्तन इत्यादि का सभी ने श्रवण किया, दृश्य देखते ही बन रहा था जैसे मानो सभी भक्त किसी तीर्थ स्थान का अवलोकन कर रहे हो प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी पंडित ददन पांडे एवं शिव शक्ति संघ के सभी सदस्यों के अनुसार रात्रि में भोले बाबा का अभिषेक किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों के द्वारा बाबा का सिंगार एवं दुध जल इत्यादि द्रव्य से अभिषेक किया जाएगा । मंदिर के पुजारी दर्शन पांडे सभी भक्तों से निवड किया है कि इस पुण्य कार्य में सभी भक्ति सम्मिलित हो बाबा का अभिषेक करें एवं पुण्य के भागी बने ।