FeaturedJamshedpurJharkhand

आजाद सपोर्टिंग मैदान में हुआ एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

आजाद स्पॉटिंग फुटबॉल मैदान का करेंगे विकास- पुरेंद्र

जमशेदपुर । आदित्यपुर स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर छोटानागपुर युवा आदिवासी सेवा संघ एवं छोटानागपुर आदिवासी महिला सेवा संघ कुल्लूपटांगा के संयुक्त तत्वाधान में आजाद स्पोर्टिंग फुटबॉल मैदान में एक दिवसीय फुटबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 24 टीमों ने भाग लियाl
प्रतियोगिता के फाइनल मैच से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने दोनों टीमों से मिलकर परिचय प्राप्त किया एवं दोनों टीमों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल हमें जीवन में टीम भावना के साथ काम करने की सीख देता है, तभी जाकर हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैंl उन्होंने कहा कि खेल में सिर्फ हम जीतते हैं या फिर सीखते हैंl खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने में झामुमो नेता परमेश्वर प्रधान, पंचू प्रधान, कांग्रेस नेता खिरोद सरदार, समाजसेवी राजू सरदार, संस्था के संस्थापक लखींद्र कालुंडीया, सचिव सोनू बोदरा, महिला समिति के अध्यक्ष श्रीमती सीता पूर्ति, उपाध्यक्ष श्रीमती तुलसी टुडू, श्रीमती अनीता सवैया, श्रीमती जेमा

सोय शामिल थेl इस खेल प्रतियोगिता के विजेता टीम डी आर पार्क, रांची, उपविजेता टीम एफसी कुचाई एवं तृतीय स्थान पर बीएससी यंग बॉयज, चतुर्थ स्थान पर टीम गुनगुन स्पोटिंग सफलता प्राप्त किएl साथ में मैन ऑफ द मैच सरफरोज तथा बेस्ट गोलकीपर नेगरो चयनित किए गएl कार्यक्रम के अंत में खेल प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह में सभी अतिथियों के कर कमलों द्वारा विजेता टीमों को शील्ड एवं नगद राशि प्रदान किया गयाl कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के सहयोग के लिए लखींद्र कालुंडीया ने आभार प्रकट कियाl

Related Articles

Back to top button