ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

जादूगोड़ा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 78वा स्वतंत्रता दिवस


अनेक बिहारी खेमका
जादूगोड़ा। जादूगोड़ा क्षेत्र में सभी विद्यालयों एवं यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड एवं जादूगोड़ा थाना सहित सभी जगह में झंडा फहराया गया। राष्ट्रीय ध्वज जादूगोड़ा उत्क्रमित विद्यालय, जादूगोड़ा सेंट्रल स्कूल एवं जादूगोड़ा यूसीआईएल फुटबॉल मैदान में झंडोत्तोलन  का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  यूसीआईएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संतोष कुमार सत्पथी ने यूसीआईएल फुटबॉल ग्राउंड में झंडोत्तोलन किया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने सीएमडी को सलामी दी। जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएमडी ने कहा संघर्षों का दौर अभी थमा नहीं है। अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए यूसीआईएल को बहुत आगे ले जाना है। जादूगोड़ा थाना पुलिस निरीक्षक कार्यालय एवं थाना प्रभारी कार्यालय परिसर में जादूगोड़ा के थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने राष्ट्रीय झंडा फहराया। जादूगोड़ा थाना में 78वां 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल से अलग इस साल अलग नजरा देखने को मिला। पूरा थाना परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया एवं झंडोत्तोलन होने के बाद उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गई। दक्षिणी ईचड़ा स्थित पंचायत भवन में मुखिया मंजरी बांद्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उत्तरी ईचड़ा  मुखिया मनजीत सिंह ने राष्ट्रीय झंडा फहरा। इस मौके पर सभी वार्ड सदस्य सहित ग्रामीण भी उपस्थित थे। इस प्रकार भव्य रूप से जादूगोड़ा में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

Related Articles

Back to top button