CRIMEFeaturedJamshedpurJharkhand

घायल उदय चौधरी की इलाज के 4 चौथे दिन मौत इलाके में पसरा सन्नाटा

जमशेदपुर;गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती में गोली लगाने से घायल उदय चौधरी की घटना के चौथे दिन बुधावर को टीएमएच में इलाज के क्रम में मौत हो गई. इस घटना से उनके परिजनों में मातम पसर गया है. वे गोलमुरी के डीएस फ्लैट के रहनेवाले थे. बता दें कि बीते 4 सितंबर की रात करीब पौने ग्यारह बजे अपराधियों ने उदय चौधरी के सिर पर गोली मारी थी. इस मामले उदय चौधरी की बेटी के बयान पर गोलमुरी थाना में अमन और विपिन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. हालांकि अब तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.घटना से पहले उदय चौधरी शाम से पास के ही काली मंदिर के पास किसी के घर बैठकर टीवी पर क्रिकेट मैच देख रहे थे. उस दौरान उनकी पत्नी ने कई बार फोन कर जल्द घर आने को कहा था. इस पर उन्होंने थोड़ी देर में घर आने की बात भी कही थी, लेकिन उसके बाद करीब पौने ग्यारह बजे काली मंदिर के पास ही पुलिस ने उदय चौधरी को तड़पता हुआ देखा था. उन्हें इलाज के लिए तत्काल टीएमएच ले जाया गया था. तब से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी.फिलहाल पुलिस घटना के कारणों को खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि क्या वर्चस्व की लड़ाई में उदय चौधरी की हत्या की गई? या हत्याकांड का कारण कहीं नशे का कारोबार तो नहीं है? इसके अलावा भी कुछ बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. साथ ही उदय चौधरी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.
पुलिस की नजर उसके साथियों पर भी है. इस मामले में पुलिस संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. ताकि इस हत्याकांड का जल्द खुलासा किया जा सके.

Related Articles

Back to top button