जादूगर सिकंदर का भव्य सम्मान.रविवार को होगा आखिरी शो,
28-29 दिसम्बर को जमशेदपुर में होगा राष्ट्रीय जादूगर सम्मेलन, जादूगर सिकंदर ने स्वीकार किया आमंत्रण.
जमशेदपुर : शहर के बिष्टुपुर स्थित वातानुकूलित मिलानी हॉल में एक माह से अपने विश्व प्रसिद्ध इन्द्रजाल शो का प्रदर्शन का अपार जनसमूह को आनंदित कर रहे सुपर स्टार जादूगर सिकंदर तीन सितंबर रविवार तक ही यहा अपना शो दिखाएंगे, वहीं आज जमशेदपुर मैजिशियन्स क्लब द्वारा उनका आज भव्य सम्मान शॉल ओढ़ा कर और पुष्पगुच्छ देकर किया गया. इस अवसर पर जादू लेखक मदन भारती को भी क्लब द्वारा सम्मानित किया गया. क्लब के तरफ़ से यह सम्मान वरिष्ठ जादूगर एम पी सिंह मुन्ना, तरुण शंकर, रूपेश कुमार ,सुदर्शन सरकार, जादूगर बलविंदर सिंह विक्की ने यह सम्मान प्रदान किया. अपने संबोधन में जादूगर विक्की और तरुण शंकर ने जादूगर सिकंदर को जादू जगत का बेताज बादशाह बताते हुए प्रदर्शन की भरपूर सराहना करते हुए आगामी 28-29 दिसम्बर को मिलानी हॉल में आयोजित होने वाले सर्व भारतीय मैजिक सम्मेलन में आने का आमंत्रण दिया जिसे जादूगर सिकंदर और मदन भारती ने धन्यवाद देते हुए स्वीकार किया. जादूगर सिकंदर ने सम्मेलन की सफलता की कामना करते हुए कहा ऐसे सम्मेलन हर साल होते रहना चाहिए. जादूगर सिकंदर ने उपस्थित दर्शकों को राखी के पावन त्योहार पर भी शुभकामनाएं दीं और हमेशा की तरह आज भी एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखा दर्शकों को खूब चकित और आनंदित किया. रविवार तीन सितंबर तक ही यहां शो का प्रदर्शन होगा. शो की टिकट हॉल पर बने टिकट काउंटर से या ऑनलाइन www.jadugarsikandar.com पर लिया जा सकता