FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जाड़े में जरूरतमंद लोगों को कंबल सेवा कर मिलता है अपार सुकून, प्रभु की कृपा बनी रहे- काले

कड़कती ठंड में कंबल सेवा से राहत पहुंचा रहे हैं काले


जमशेदपुर : कड़कती ठंड के मौसम में कई बुजुर्गों को असहनीय सर्दी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हर हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले द्वारा पिछले 24 वर्षों से जरुरतमंद बुजुर्गों को कंबल सेवा किया जाता है, जिससे उन्हें ठंड से राहत मिल सके। इस अभियान के अंतर्गत अमरप्रीत सिंह काले ने नेहरू कालोनी, स्लेग रोड, सीतारामडेरा, बंगाली कॉलोनी, पुराना सीतारामडेरा, हरिजन बस्ती, भालूबासा, वैशाली नगर (भट्टा), बारीडीह बस्ती, मूंसा सिंह बगान, गुरुद्वारा बस्ती, साकची सहित अन्य स्थानों का दौरा किया और वहां के बुजुर्गों को कंबल प्रदान करके आशीर्वाद लिया। कंबल प्राप्त करने वाले बुजुर्गों ने अमरप्रीत सिंह काले का आभार व्यक्त किया और उनके कार्य की सराहना की।

अमरप्रीत सिंह काले ने इस अवसर पर कहा यह सेवा कार्य केवल भगवान भोलेनाथ की कृपा और आपके आशीर्वाद से ही संभव हो रहा है। काले ने यह भी कहा कि यदि भोलेनाथ की कृपा और समाज के लोगों का आशीर्वाद बना रहा, तो यह कंबल सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने आगे कहा हमारे समाज में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हम अपनी जिम्मेदारियों को समझें और दूसरों की मदद करने के लिए आगे आएं। काले ने उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि वे भी इस प्रकार की सेवा कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाने के लिए एकजुट रहें।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कोला मुखी, भरत कश्यप, चंदा भुइंया, सूरज भुइंया, शत्रुघ्न कश्यप, विक्रम मुखी, सिमी कश्यप, इतवारी नाग, सोनी नाग, गीता राउत, नीलम राउत, आरती मुखी, पूनम देवी, दीपा पात्रों, तुला मुखी, संजय कुमार सिंह, सन्नी झा, सरवन, लख्खी कौर, ममता पुष्टि, कमलजीत कौर, रेणु दास, रानी कौर सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button